NCHMCT-JEE 2016: नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ३० अप्रैल को आयोजित करेगी होटल मैनजमेंट की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा
54 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में 7667 सीट के लिए होगी परीक्षा
८० % विद्यार्थियों को मिल जाती है नौकरियां
होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर का राजमार्ग प्रशश्त करता है नेशनल कौंसिल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट। पर्यटन मंत्रालय , भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद एक स्वतंत्र निकाय है
२१ केंद्रीय होटल प्रबंधन संस्थान, १९ राज्य सरकार होटल प्रबंधन संस्थान, एक सार्वजनिक निकाय के होटल संथन, १३ प्राइवेट होटल प्रबंधन संस्था , ९ भोजन प्रबंधन संस्थान के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा केंद्र: देश भर में ३३ परीक्षा केंद्र
झारखण्ड : जमशेदपुर
बिहार : पटना
नामांकन : एडमिशन टेस्ट के मेरिट एवं रैंक के आधार पर होगा। ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू की कोई भूमिका चयन प्रक्रिया में नहीं है !!
प्रमुख तिथियाँ :
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग : १४ दिसंबर से ११ अप्रैल
एडमिट कार्ड उपलब्धता : २० अप्रैल से
परीक्षा : ३० अप्रैल
रिजल्ट : मई के तीसरे सप्ताह
ऑफिसियल एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया : मई के आखिरी सप्ताह
सत्र आरम्भ : १८ जुलाई
आवेदन कहाँ करें : http://www.nchm.nic.in
एलिजिबिलिटी : १० +२
उम्र ;
General/ OBC अपर age लिमिट 22 वर्ष 01.07.2016 को
July 01, 1994 के बाद जन्मे एलिजिबल हैं
SC /ST : अपर age लिमिट 2५ वर्ष 01.07.2016 को . July 01, 199१ के बाद जन्मे एलिजिबल हैं
क्या होगी डिग्री :
B.Sc. HOSPITALITY & HOTEL ADMINISTRATION PROGRAM The Bachelor of Science program in Hospitality and Hotel Administration डिग्री को National Council for Hotel Management एवं इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से देती है। कोर्स का उद्देश्य हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में स्किल, attitude एवं सुपरवाइजरी स्किल विकसित किया जा सके
इन क्षेत्रों में कौशल विकास किया जाता है : फ़ूड प्रोडक्शन , फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस , ऑपरेशन एंड हाउस कीपिंग। होटल एकाउंटेंसी , फ़ूड सेफ्टी एंड क्वालिटी , ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट , फैसिलिटी पलानिंग , फाइनेंसियल मैनेजमेंट ,स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट , टूरिज्म मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में भी दक्षता प्रदान की जाती है
करियर के अवसर हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में
१. मैनजमेंट ट्रेनी इन होटल एंड अलाइड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री
२. विभिन्न होटलों में ट्रेनी के बाद किचन मैनेजमेंट एवं हाउसकीपिंग मैनेजमेंट के विभिन पदों पर
३. फ्लाइट किचन एवं ओन बोर्ड फ्लाइट सर्विस
४. इंडियन नेवी हॉस्पिटैलिटी सर्विस
५. गेस्ट/ कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव विभिन्न होटल एवं अन्य सर्विस सेक्टर में
६. मैनेजमेंट ट्रेनी/एग्जीक्यूटिव इन इंटरनेशनल एंड नेशनल फ़ास्ट फ़ूड चेन्स
७. हॉस्पिटल एवं इंस्टीटूशनल कैटरिंग
८. फैकल्टी इन होटल मैनेजमेंट /फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीटूटेस
९. शिपिंग एवं क्रूज लाइन में
१०. मार्केटिंग एंड सेल्स होटल एवं अलाइड क्षेत्र में
११. रेलवे हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग सर्विसेज
१२. स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन
१३. रिसोर्ट मैनेजमेंट
१४. सेल्फ एम्प्लॉयमेंट enterprenurship द्वारा एवं मल्टी नेशनल कंपनी के माध्यम से
परीक्षा पैटर्न :
कुल मार्क्स : २००
कुल सेक्शन : ५
अंक सेक्शन वाइज :
न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल aptitude : ३०
रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन : ३०
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स : ३०
इंग्लिश लैंग्वेज : ६०
aptitude फॉर सर्विस सेक्टर : ५०
मार्किंग स्कीम :
न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल aptitude ,रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन,जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज में सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेंगे एवं गलत के लिए ०. २५ अंक कटेंगे
aptitude फॉर सर्विस सेक्टर सेक्शन में ग्रेडेड अंक मिलते हैं। सबसे उपयुक्त आंसर के लिए १ अंक , फिर 0.75, फिर 0.50 , फिर 0.25